गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : बानगंगा का कहर: लेदवा, गजहड़ा में बाढ़ विभीषिका का दंश झेल रहे हैं ग्रामीण

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। क्षेत्र के बानगंगा नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने से नदी तट के गांव लेदवा, गजहड़ा में बाढ़ विभीषिका का दंश हजारों नागरिक झेल रहे हैं। कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा के प्राथमिक विद्यालय के सभी कमरों में अचानक रात में बाढ़ का पानी घुसने से चावल, गेहूं, रजिस्टर आदि सामान भीग कर खराब हो गया है। सुबह के समय प्रधाननध्यापक अमरेश कुमार, राकेश कुमार, सरोज श्रीवास्तव, पवन कुमार आदि शिक्षकों ने विद्यालय पहुंच कर विद्यालय में रखे सामानों को सुरक्षित जगह रखने में जुट गए। विद्यालय के चारों तरफ पानी होने व कमरों और परिसर में काफी पानी होने से भवन की दीवारों व छत में दरार पड़ गयी है। लेखपाल जिज्ञासा पाण्डेय ने बताया कि लगभग तीस घरों में बाढ़ पानी घुसा है।

लोग परेशान हैं गावं की सड़कों से आवागमन प्रभावित है। गांव वालों ने कहा कि बानगंगा का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है, अगर महथा रिंग बांध में हो रहे कटान व रिसाव को सही नहीं कराया गया तो तबाही मच सकती है। एसडीएम चंद्र भान सिंह, बीडीओ यशोवर्धन सिंह, अवर अभियंता सिंचाई अभिजीत सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी अजय भारतीया, लेखपाल जिज्ञासा पाण्डेय, आयुषी, मुस्ताक, अशोक आदि लोग क्षेत्र के बाढ़ स्थल का जायजा लेने में जुटे रहे।

Related Articles

Back to top button