सिद्धार्थनगर : जनपद मुख्यालय पर बनेगा प्रेस क्लब, मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ को जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जनपद मुख्यालय के पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिला और उनसे कपिलवस्तु महोत्सव को लेकर विशेष चर्चा किया। जिसके क्रम में प्रेस क्लब भवन की भूमि को लेकर भी वार्ता की गयी। डीएम संजीव रंजन ने इन दोनां मसलों पर पत्रकारों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इन मसलों को लेकर एक और बैठक की जायेगी। जिसमें सभी पत्रकारों के सुझाव लिये जायेंगे। साथ ही उन्होंने प्रेस क्लब भवन के लिए 2 हजार वर्ग फुट से अधिक की भूमि शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। मनसा प्राप्त पत्रकार संघ ने जिलाधिकारी से मुलाकात करने के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर से भी मुलाकात किया ।
जिसमें मुख्य रुप से पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर वार्ता की गई पुलिस अधीक्षक से वार्ता करते हुए महामंत्री राजेश शर्मा ने कहा कि आए दिन थानों पर पत्रकारों के साथ भेदभाव किया जाता है जिसको तत्काल रोके और किसी पर भी आपको शक है तो सूचना विभाग से उसको प्रमाणित करवाएं बेवजह किसी भी पत्रकार को पुलिस परेशान ना करें जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि जनपद के किसी भी थानों पर पत्रकारों के साथ कोई भी भेदभाव नहीं किया जाएगा उन्हें सम्मान पूर्वक सुना जाएगा और किसी भी थानेदार द्वारा इस प्रकार की कोई बात कही जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन के अध्यक्ष एम.पी. गोस्वामी, महामंत्री राजेश शर्मा,उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश नाथ द्विवेदी, कोषाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव समेत बी.पी. त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, हाजी रईस, बालमुकुन्द त्रिपाठी, संदीप मद्धेसिया, छायाकार ब्रहमदीन वरूण उर्फ सोनू परितोष मिश्रा ,सूचित वर्मा सुधाकर मिश्रा, जाकिर खान सहित दर्जनों पत्रकारों की उपस्थिति रही।