गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

भनवापुर : चंदनजोत में अधीक्षक ने 56 बच्चों का किया स्वास्थ परीक्षंण

भनवापुर। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के प्रथमिक विद्यालय चंदन जोत में शनिवार को अधीक्षक सीएचसी सिरसिया डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा ने बच्चों का स्वास्थय परीक्षण किया।इस दौरान शिक्षक व अभिभावकों से कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की अपील की। डॉ.ओझा ने विद्यालय में पढ़ने वाले 56 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षंण किया।
बच्चों को कुपोषण से बचने के लिए संतुलित भोजन लेने की सलाह दिया। बेहतर स्वास्थ के लिए व्यक्तिगत व आस पास साफ सफाई के साथ ही बच्चों को नियमित टीकाकरण के बारे में जानकारी दिया।डॉ ओझा ने हाथ धोने के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खाने से पहले व शौच के बाद हाथ धुलने से कई संक्रामक बीमारी,दस्त,डायरिया,पेट दर्द,कृमि संक्रमण,फ्लू, त्वचा रोग व आंखों के बीमारियों से बचा जा सकता है।इस दौरान अधीक्षक ने हाथ धुलने का डेमो  दिखाया।इस मौके पर राजीव कुमार त्रिपाठी,सुमन,अनीता,राज कुमार,सुरेंद्र नाथ मोती चंद्र, कुसुम, पूजा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button