गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अपराधउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोलाबाजार: पुरानी रंजिश को लेकर युवक ने अपनी चचेरी बहन पर किया तमंचे से फायर

कर्सर............स्थित नाजुक देख चिकित्सक ने किया जिला अस्पताल रेफर

दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोलाबाजार/गोरखपुर। थाना क्षेत्र के डड़वापार गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक मनबढ़ युवक ने शुक्रवार की रात को अपनी चचेरी बहन पर तमंचे से फायर कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई।

परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पर ले गए। जहां चिकित्सक ने स्थित नाजुक देख प्राथमिक उपचार देकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाते ही गोला पुलिस मौके पर पहुची। घटना को अंजाम देने वाला युवक फरार हो चुका था। प्राप्त बिबरण के अनुसार डड़वापार उर्फ पाण्डेयपार में बीते देर रात जमीनी बिबाद को लेकर राम नाथ यादव के 19 बर्षीय पुत्री खुशबू उर्फ रिंकू को उसके सगे बड़े पिता के लड़के अमित ने तमंचे से रात सात बजे लगभग गोली मार दिया। खुशबु अपनी माता को मायके भेजने के लिए छोड़ने गाँव के बाहर गई थी। और उसे छोड़कर घर वापस आ रही थी। इसी दौरान उसके बड़े पिता के पुत्र अमित ने उस पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली उसके पेट व बाएं हाथ के अंगूठे में लगी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर गांव के लोग पहुंच गए और आरोपित युवक गोली मार कर फरार हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि अमित मनबढ़ किस्म का युवक है ।और तमंचा बराबर साथ रखता था ।गांव के और लोंगो को जान मारने की धमकी भी दे चुका है । इस प्रकरण पर सी ओ गोला का कहना है कि घायल खुशबू की तहरीर पर देर रात धारा 307 आईपीसी में नामजद अमित के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सनद रहे कि पुलिसिया ब्यवस्था लचर होने कारण क्षेत्र में आपराध की घटनाओं में बाढ़ आ चुका है । क्षेत्र में प्रतिदिन कही न कही घटनाएं घटित हो रही है ।अभी हाल में भलुवान में हुई दर्दनाक घटना ने लोगो को मर्माहत कर दिया । वह आग बुझी नही कि खुशबू को तमंचे से गोली मार कर घटना को अंजाम दिया गया । सी एम के मुख्य जनपद में दिन प्रतिदिन हो रही आपराधिक घटनाएँ ब्यवस्था पर यक्ष प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दी है ।आखिर जनता कैसे सुरक्षित रहे ।भूमि माफि याओ द्वारा गरीब तबके के लोगो के भूमि जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है ।स्थानीय प्रशासन भी सही न्याय करने से कतरा रहा है ।जन मानस ने प्रश्न खड़ा कर दिया है कि क्या भा ज पा के शासन काल मे भी जिसकी लाठी उसी की भैस वाली कहावत चरितार्थ रहेगी ।

Related Articles

Back to top button