महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपने पूर्व गनर से जान का खतरा बताते हुए पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | बहराइच जिले के महसी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपने पूर्व गनर से जान का खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। विधायक ने आरोप लगाया है कि सिपाही आनंद राय और होमगार्ड अबुल खान उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं और कभी भी उनकी गोली मारकर हत्या कर सकते हैं। मिली जानकारी अनुसार विधायक ने यह भी कहा कि 28 अगस्त को हरदी थाना परिसर में सिपाही आनंद राय ने उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था और उन्हें गोली मारने की धमकी दी थी ; जिसमें अबुल खान भी उसका समर्थन कर रहा था। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 350 और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। विधायक सुरेश्वर सिंह का कहना है कि यदि थाने में ही विधायक की हत्या की साजिश रची जा सकती है, तो जनता की सुरक्षा कहां होगी। इस मामले ने एक बार फिर से चर्चा को गर्म कर दिया है। पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही आनंद राय को निलंबित कर दिया |