यातायात पुलिस बहराइच द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत ट्रैक्टर ट्रालियों पर लगवाया गया रेट्रो रेफ्लेक्टिव टेप
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | जनपद बहराइच पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सड़क दुर्घटना व उनमें होने वाली मृत्यु में कमी लाये जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा गोलवाघाट मोड़ / कैलाश होटल तिराहा पर ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवा कर वाहन चालकों के इसके महत्व के प्रति जागरुक किया गया । नगर क्षेत्र में जाम तथा अवैध पार्किग की समस्या में कमी लाये जाने के उद्देश्य से डी0एम0 चौराहा / पुलिस कार्यालय के पास अतिक्रमण हटवाते हुए ठेलों/ खोमचों को सड़क के किनारे सुव्यवस्थित कराया गया । रोड किनारे गलत तरीके से पार्क किये गये वाहनों को हटवाया गया । विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन यथा मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन चलाना , चारपहिया वाहन पर ब्लैक फिल्म का प्रयोग करना, मॉडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग करने के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी । इसके अतिरिक्त प्रवर्तन कार्यवाही के अन्तर्गत यातायात पुलिस तथा थाना पुलिस द्वारा कुल 1342 वाहनों का चालान कर 1573100/- का जुर्माना अधिरोपित किया गया । नानपारा क्षेत्र में नबाबगंज मोड़ पर तथा नगर क्षेत्र में रोडवेड बस स्टैंड पर बस चालकों / परिचालकों की गोष्ठी आयोजित कर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया । विभिन्न चौराहों/ तिराहों पर यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने के प्रति प्रोत्साहित किया गया तथा यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब देकर / माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।