72 घंटे में की गई नृशंस हत्या की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश ; हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियार सहित अभियुक्त किया गया गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | स्वॉट टीम, सर्विलांस टीम व पुलिस टीम के द्वारा 72 घंटे में की गई नृशंस हत्या का सफल अनावरण किया गया | सफल अनावरण के दौरान हत्या करने वाला अभियुक्त को पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस के तहत पेश किया | तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी के द्वारा घटना को संक्षेप में बताया गया | मु.अ.सं. 95/2025 धारा 103(1), 238(a) बी.एन.एस के तहत स्थानीय थाने में प्राथमिक की भी दर्ज की गई थी | घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 07.03.2025 को गिरधरपुर प्रधान प्रतिनिधि गरीबे पुत्र हाजी दिलबहार द्वारा थाना स्थानीय को लिखित सूचना दी गयी कि ग्राम गिरधऱपुर जगन्नाथपुर कदम पुलिया से सूर्य नहर दक्षिण पटरी पर पुलिया से करीब 400 मीटर पश्चिम की तरफ नहर की पटरी पर एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है, जिसका सिर नहीं है । सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर शव को कब्जा पुलिस में लेकर अभियोग पंजीकृत करते हुए मृतका की शिनाख्त करायी गयी । शिनाख्त पश्चात् मृतका के शव का नियमानुसार पोस्टमार्टम कराया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वॉट टीम, सर्विलांस टीम व पुलिस टीम गठित कर उक्त घटना के शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया। स्वॉट टीम, सर्विलांस टीम व गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण, ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, मुखबिर खास की सूचना, बयान गवाहान, पारिस्थितिकीय साक्ष्य, बीटीएस, सीडीआर अवलोकन आदि के माध्यम से घटना के अनावरण हेतु सतत् प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम में आज दिनांक 09.03.2025 को स्वाट व पुलिस टीम संयुक्त रूप से वांछित अभियुक्त की सुरागरसी पतारसी की जा रही थी कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त आशिफ रजा उर्फ फैजान आज नेपाल भागने की फिराक में है, प्राप्त सूचना पर पुलिस टीमें सक्रिय हुईं तथा उक्त व्यक्ति को मथुरा पुल के पास से पकड लिया, पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम आसिफ रजा उर्फ फैजान उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र मुजफ्फर अली निवासी ग्राम हसनपुर थाना हरदत्तनगर गिरण्ट, जनपद श्रावस्ती बताया । अभियुक्त आशिफ रजा से गहराई से पूछताछ करने पर बताया कि मृतका के पिता का मकान कस्बा नवाबगंज में है जहाँ मृतका अधिकतर समय अपने पिता के घर पर ही रहती थी । पड़ोस में ही मेरी मोटरसाइकिल बनाने की दुकान है । करीब दो माह से हम दोनों के मध्य प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था । वह शादीशुदा होते हुए भी मुझपर शादी बनाने का दबाव बना रही थी, मैं उससे शादी नहीं करना चाहता था, जिससे छुटकारा पाने के लिए योजना बनायी, उसी योजना के तहत दिनांक 06.03.2025 को करीब 19.00 बजे मैने मौका पाकर उसको विश्वास में लेकर सरयू नहर के किनारे जंगल में मोटरसाइकिल से बिठाकर ले गया और छुपाकर लाये चैन स्पाकिट व शाकर से बने बोगदा से उसकी गर्दन पर कई वार कर उसके सर को धड़ से अलग कर दिया और उसके सर को उसी के शॉल व दुपट्टे में लपेटकर व बोगदे को घटना स्थल से करीब 02 कि.मी. दूर सरयू नहर के किनारे एक झाड़ में छिपा दिया था । अभियुक्त की निशांदेही पर संयुक्त टीम द्वारा मृतका के कटे सिर व आलाकत्ल को बरामद किया गया व घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने हुए कपड़े को अभियुक्त की दुकान कस्बा नवाबगंज, थाना नवाबगंज से बरामद किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को जेल भेज दिया गया | गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से मृतका का कटा सिर ,एक बोगदा, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल हीरो स्पेलेन्डर प्लस नंबर UP46K8132,दो मोबाइल फोन,जामा तलाशी से 600/- रूपये, अभियुक्त द्वारा घटना के समय पहने कपड़े बरामद हुआ |