एसएसबी टीम के साथ कुम्भ मेला की सुरक्षा के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर किया गया संयुक्त फ्लैग मार्च
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | पुलिस अधीक्षक बहराइच एवं पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती द्वारा आगामी कुम्भ मेला के दृष्टिगत सीमा सुरक्षा को पुख्ता करने के उद्देश्य से इण्डो-नेपाल सीमा स्थित जमुनहा और नवाबगंज थाना क्षेत्र में एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के साथ समन्वय बैठक व संयुक्त पैदल गश्त की गयी। गश्त के दौरान सीमा पर स्थित संवेदनशील क्षेत्रों की गहन निगरानी की गई व आने-जाने वाले व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग की गयी तथा स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचित करने के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि पुलिस और एसएसबी बल सीमा सुरक्षा में पूरी तरह मुस्तैद हैं व किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान, स्थानीय लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने और किसी भी असामाजिक गतिविधि की जानकारी पुलिस तक पहुँचाने की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि सीमा पर सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सजग है । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, एसएसबी के उच्चाधिकारीगण आदि पुलिस अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे |