सिद्धार्थनगर : नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भारत विश्व का कर रहा नेतृत्व- सांसद जगदम्बिका पाल
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भारत विश्व का नेतृत्व कर रहा पूरी दुनिया भारत के तरफ आशा विश्वास के साथ हर समस्या के समाधान मे भारत की भूमिका देख रही यह हम सब के लिए गर्व की बात है। उक्त विचार भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने विधान सभा डुमरियागंज के गहरौला, पेडरियाजीत, अंदुआ शनिचरा में जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। जगदम्बिका पाल ने कहा की भर्ष्टाचार, अपराध मुक्त शासन प्रशासन की परिकल्पना को योगी आदित्यनाथ की सरकार ने साकार किया प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आज बेघरों को घर छत मुहैया कराने की योजना को बल प्रदान किया जिससे अधिकांश बेसहारा लोगों को आवास मिला है जिन पात्र अभ्यर्थियों अब तक आवास नही मिला उन्हें भी जल्द आवास मिलेगा। क्योंकि सभी को छत मुहैया हो हमारी सरकार का संकल्प है।
जगदम्बिका पाल ने कहा की गाँवों, कस्बों मे पिंक शौचालय का निर्माण कराकर हमारी सरकार स्वच्छता मिशन को और गति देने का काम कर रही। आप सब ने अपने लाल जगदम्बिका पाल पर विश्वास जताया है तो आपको विश्वास दिलाता हुं की आपके हर सुख दुख मे आपका बेटा आपके दरवाजे पर हाजिर मिलेगा। यह जनपद बाढ़ग्रस्त था। मैने मुख्यमंत्री से मिलकर जिनके जो किसी प्रकार के नुक्सान हुआ है वह हमारी सरकार उसकि भरपाई कर आपको राहत प्रदान करेगी। टूटी सड़कों का निर्माण होगा आपके फसलों के हुए नुक्सान की भरपाई होगी। इस अवसर पर हमारे साथ राजेश द्विवेदी, मोनी पांडेय, संतोष गुप्ता, सोनू सिंह, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, श्याम सुंदर अग्रहरी, रमेश पाण्डेय, प्रभु, पप्पू सिंह, पिंटू मिश्रा, अनिल अग्रहरी, मुरारी सिंह, राजेश द्विवेदी, सहित देव तुल्य अन्य लोग मौजूद रहे।