गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बीआरसी रुपईडीह पर चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण का शिक्षकों ने किया बहिष्कार

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोण्डा। शुक्रवार को बीआरसी रुपईडीह पर चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण का बहिष्कार उ0प्र0प्रा0शि0 संघ रुपईडीह के अध्यक्ष अवधेश के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने किया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीआरसी स्तर पर परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के सभी अध्यापकों का एफएलएन प्रशिक्षण होना था। प्रशिक्षण में पिछले वर्ष सभी अध्यापकों को शासन स्तर से प्रशिक्षण भत्ता दिया जाना था जिसमे व्यापक स्तर पर गड़बड़ी हुई और सैकड़ों अध्यापक प्रशिक्षण भत्ते से वंचित रह गए।

इसलिए इस बार सभी अध्यापकों ने ब्लॉक अध्यक्ष की अगुवाई में प्रशिक्षण का बहिष्कार करते हुए मांग की कि जब तक पिछला बकाया प्रशिक्षण भत्ता नहीं दिया जाता तब तक प्रशिक्षण नही किया जाएगा। इस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी को आश्वासन दिया कि मंगलवार तक वे सभी को भत्ता दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे और लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया। इस पर अध्यक्ष त्रिपाठी के द्वारा कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कहा गया कि यदि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नही होती और बकाया राशि प्राप्त नही होता है तो प्रशिक्षण का पूर्ण बहिष्कार किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button