सिद्धार्थनगर: अमोढ़ा में विहिप का मनाया गया स्थापना दिवस
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। छावनी के अमोढ़ा कस्बे में माँ कोटही मंदिर पर गुरूवार को विश्व हिंदू परिषद का 58वां स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान राम के चित्र पर मुख्यअतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री विहिप गजेंद्र भाई साहब ने भगवान राम के चित्र पठ पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्जवलित कर गणेश किया कार्यक्रम का संचालन विहिप की जिला उपाध्यक्ष भारती शुक्ला ने किया स्थापना दिवस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र भाई ने कहा जन्माष्टमी के दिन ही 1964 में मुंबई स्थित चिन्मय मिशन के संस्थापक चिन्मयानंद महाराज के संदीपनी साधनालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के द्वितीय सरसंघचालक माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर उफ गुरु की प्रेरणा तथा संघ के वरिष्ठ प्रचारक जो बाद में परिषद के प्रथम महामंत्री शिवराम शंकर आप्टे के कुशल संयोजन से इसकी स्थापना हुयी थी स्थापना के मौके पर अकाली दल के मास्टर तारासिंह, राष्ट्रसंत तूकड़ो महाराज, जैन संत सुशील मुनि, कन्हैैयालाल माणिकाल मुंशी, गीताप्रेस के संस्थापक हनुमान दास पोद्दार जैसे देश के अनेक संत उपस्थित थे उसके बाद से अब तक विहिप हिंदू जीवन मूल्यों, परंपराओं व मानबिंदुओं की रक्षा, संवर्द्धन प्रचार तथा विश्व के कल्याणार्थ कार्य कर रही है तथा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये गजेन्द्र भाई साहब ने विहिप के गठन एवं इसके उद्देश्यों और प्रभाव के विषय में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने विहिप के सभी आयामों के विषय में भी कार्यकर्ताओं को बताया इस मौके पर स्थापना दिवस कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ,प्रदीप पाण्डेय ,राम राज तिवारी ,बाल्मीकि सोनकर,कैलाश शर्मा, रितेश सिंह, गंगाराम ,रामकुबेर चौहान आदि लोग मौजूद रहे।