बलरामपुर : 26 दिसंबर से हॉकी मैदान पर शुरू होगा हॉकी का महाकुंभ
कर्सर............देश भर से 14 टीमें करेंगी प्रतिभाग
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट एम एल के पी जी कॉलेज के हॉकी मैदान पर 26 से 30 दिसंबर को खेला जायेगा। टूर्नामेंट में देश की 14 नामचीन टीमें हिस्सा लेंगी। बुधवार को महाविद्यालय के पुस्तकालय सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव व टूर्नामेंट अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट स्वतंत्रता के पूर्व से राज परिवार व नगर के गणमान्य नागरिक के सहयोग से होता आ रहा है। इतने बड़े टूर्नामेंट का। आयोजन बलरामपुर के नगरवासियों को गौरवान्वित करती है।
इसलिए ऐसे आयोजन को सफल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग की अपील है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य व टूर्नामेंट के सचिव प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने सभी से आवश्यक सुझाव मांगते हुए कहा कि पिछले वर्ष की तर्ज़ पर इस वर्ष भी टूर्नामेंट के सभी मैच का सीधा प्रसारण कराया जाएगा। साथ ही दर्शकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मैदान के दोनों ओर एलईडी स्क्रीन लगाये जायेंगे। आयोजन सचिव विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ राजीव रंजन ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए आवश्यक तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के बाहर से 10 टीमें प्रतिभाग करेंगी जिनकी सहमति भी मिलने लगी है। टूर्नामेंट की भव्यता को ध्यान में रखते हुए प्राइजमनी भी बढ़ा दिया गया है। इस बार टूर्नामेंट की विनर टीम को 75000 और रनर टीम को 51000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली, समाजसेवी डॉ प्रांजल त्रिपाठी, डॉ कुलदीप विश्वकर्मा, हसन कुरैशी, पूर्व आयोजन सचिव डॉ के के अंसारी, डॉ अरुण कुमार सिंह, आदि ने अपने अपने सुझाव दिये। इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह, प्रो0 अरविंद द्विवेदी, प्रो0 मोहिउद्दीन अंसारी, प्रो0 एस पी मिश्र, डॉक्टर जे एश चौहान, डॉ एम पी तिवारी, केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल व महामंत्री अजय श्रीवास्तव, डॉ देवेश चंद्र,हारिस बिन खालिद, इकबाल फ्लावर, आयोजन सचिव आलोक शुक्ल, परीक्षा प्रभारी डॉ सद्गुरु प्रकाश, क्रीड़ाध्यक्ष डॉ अजहरुद्दीन, पुस्तकालय प्रभारी डॉ आशीष लाल,एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, विभागाध्यक्ष वाणिज्य डॉ एस के त्रिपाठी व डॉ अवनींद्र दीक्षित आदि मौजूद रहे।