बांसी: नपा अध्यक्ष इदरीश पटवारी के आवास पर झंडा वितरण कार्यक्रम का आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। अगस्त क्रांति की याद मे समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सोमवार को नपा अध्यक्ष मों इदरीश पटवारी के आवास पर झंडा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राजसभा सदस्य आलोक तिवारी ने कहा कि पूरे देश मे आजादी का 75 वां वर्षगांठ बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
आजादी मे अगस्त क्रांति का विशेष महत्व है।इस लिए पार्टी ने नौ अगस्त से पंद्रह अगस्त तक आजादी का जश्न मनाने का निर्णय लिया है। जिला अध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव गांव व घर घर जाकर आजादी का जश्न मनाए। महिला सभा कीपूर्व राष्ट्रीय सचिव चमन आरा राईनी ने लोगो से घर घर तिरंगा लगाकर जश्न मनाने को कहा।अंत मे कार्यक्रम आयोजक नपा अध्यक्ष मों इदरीश पटवारी ने कार्यक्रम मे आए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।इसके बाद कार्यक्रम मे आए लोगो को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया गया।कार्यक्रम मे पूर्व प्राचार्य के पीत्रिपाठी , तुफैलअहमद ,ईश्वर दूबे ,सैयद मों कुतुब ,सालिगराम,केसी त्रिपाठी ,शाकिर अली ,सुधीर मौर्या खालिद खान गोल्डी ,मुस्तफा खान ,छोटू,असद खान ,अलीम शेख ,महताब आलम,मों हारून आदि मौजूद थे।
Anamika