सिद्धार्थनगर : आरबीएसके ने साक्षी को दिया नया जीवन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके की टीम बी उसका बाजार द्वारा सीएचडी रोग से ग्रसित 2 वर्षीय बालिका साक्षी जिसके दिल में छेद था उसको चिन्हित किया गया इसके बाद उसे ऑपरेशन हेतु एएमयू अलीगढ़ भेजा गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा बालिका का सफलतापूर्वक निशुल्क ऑपरेशन किया गया साक्षी को नया जीवन मिलने पर उसके माता-पिता में काफी हर्ष है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत तमाम लोगों ने आरबीएसके की इस कार्य की सराहना किया है बताते चलें कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आरबीएसके टीम बी उसका बाजार के चिकित्सक डॉ मुमताज अहमद खान व डॉक्टर सरिता द्वारा उसका बाजार के चौबहे घाट निवासी नरेंद्र साहनी की दो वर्षीय बालिका साक्षी को आंगनबाड़ी विजिट के दौरान सीएचडी रोग से ग्रसित पाया गया टीम की चिकित्सा डॉक्टर सरिता ने बताया कि साक्षी की सभी जांच रिपोर्ट व लक्षण के आधार पर यह पता चला कि इस बालिका के दिल में छेद है उसके माता-पिता भी बालिका की इस बीमारी से अवगत थे और काफी निराश व चिंतित रहा करते थे आरबीएसके टीम के चिकित्सक डॉ मुमताज अहमद व डॉक्टर सरिता द्वारा साक्षी के माता-पिता को उम्मीद बधाया गया
और इस संबंध में आरबीएस के जनपद सिद्धार्थनगर के डीईआइसी मैनेजर अनंत प्रकाश को भी अवगत कराया गया इसके बाद टीम के फार्मासिस्ट वेद प्रकाश द्वारा बालिका को मेडिकल कॉलेज में ले जाकर ओपीडी कराई गई और इस संबंध में डाईआईसी अनंत प्रकाश के सहयोग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा पत्र तैयार कर ऑपरेशन हेतु बालिका को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ भेजा गया जहां पर बीते 12 जून को बालिका का निशुल्क ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया बालिका का ऑपरेशन होने पर उसके पिता नरेंद्र साहनी द्वारा आरबीएसके के प्रति आभार जताया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके चौधरी ने आरबीएसके टीम बी के कार्य की सराहना किया और जिले के आरबीएसके के अन्य टीमों को भी सीएचडी रोग से ग्रसित बच्चों को चिन्हित कर ऑपरेशन कराने हेतु निर्देशित किया डीपीएम राजेश शर्मा ने भी कार्य की सराहना किया इसके साथ ही साथ डीईआइसी मैनेजर अनंत प्रकाश ने कहा कि आरबीएसके टीम बी उसका बाजार का कार्य अत्यंत ही सराहनीय है उनके प्रयास से बच्ची को नया जीवन मिला है उन्होंने जिले के अन्य टीमों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 में सीएसडी रोग से ग्रसित 20 से 25 बच्चों का ऑपरेशन कराने हेतु लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए जिले की सभी टीम तत्परता के साथ कार्य करें।