सिद्धार्थनगर : उपचारात्मक शिक्षण आवश्यक- धर्मेन्द्र पाल
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। भाषा एवं गणित विषयों में बच्चों की दक्षता विकसित कर उन्हें निपुण बनाने के लिए शिक्षक सक्षम, मध्यम एवं संघर्षशील बच्चों को चिन्हित कर उपचारात्मक शिक्षण को प्रभावपूर्ण ढंग से लागू करें। बीआरसी नौगढ़ में संचालित शिक्षकों के चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र पाल ने कहा कि बच्चों के छोटे समूह बना कर पियर लर्निंग कराने से बच्चे कठिन विषयवस्तु को भी सरलता से सीख लेते हैं। प्रशिक्षक सुरेन्द्र भारती, विनयकांत मिश्र, विक्रांत त्रिपाठी, सुभाष चंद्र पांडेय एवं मनोज कुमार पांडेय ने कक्षा एक एवं दो की नयी पाठ्य पुस्तकों के विषय वस्तु एवं नवीन शिक्षण विधियों तथा संदर्शिकाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में नियाज़ अहमद, संतोष कुमार, सुभाष वरूण, पूनम तिवारी, साधना श्रीवास्तव, मदनलाल जैसवाल, हाजिरा खातून, मंजुला पांडेय, आलोक शर्मा तथा शैलेंद्र कुमार आदि शिक्षकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।