बलरामपुर : बलरामपुर पुलिस ने विद्यालय में चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भकचहिया और सेमरहना सिसई में चोर द्वारा विद्यालय में रखे समान का चोरी किया गया था। जिसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा लिखित तहदीर थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह को दिया तहदीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करके देहात कोतवाली पुलिस चोरों को तलाशने में कामयाब रहीं। पुलिस द्वारा सुधील कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह निवासी परसा चौबेपुर थाना गौरा चौराहा बलरामपुर, बाल अपचारी हरिओम सिंह उर्फ बंटी सिंह निवासी ग्राम बेल्हा थाना कोतवाली बलरामपुर और अतीश दुबे निवासी बेल्हा थाना देहात कोतवाली बलरामपुर का नाम प्रकाश में आया। बुधवार सुबह में सिसई गाँव के पास से सुधील कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह व बाल अपचारी को चोरी किये गये माल अलमारी,दरी, भगौना,थाली, कुर्सी आदि के साथ गिरफ्तार किया गया। चोरों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग चोरी करने से पहले चोरी करने वाले स्थानों की रेकी कर लेते हैं। इसी प्रकार विद्यालय में भी चोरी करने से पहले रेकी करके विद्यालय बंद होने के पश्चात विद्यालय के अंतर का समान व गेट आदि की चोरी करके उसे अच्छे दामों पर बेच देते है।