महराजगंज : सेवतरी नाके के रास्ते लाखो रुपयो की हर रोज हो रही तस्करी, लोगों में चर्चा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र का सीमावर्ती गाव सेवतरी इनदिनों तस्करी का हब बन गया है। जो थाना क्षेत्र के सबसे चर्चित रेहरा नाके को भी इनदिनों फेल कर दिया है। जिसके रास्ते रात हो या दिन बिना किसी रोकथाम के सेवतरी नाके से इनदिनों हर वस्तु की जमकर हो रही है।
तस्करी वही सीमा पर तैनात सभी सुरक्षा एजेंसियां मूकदर्शक बनी हुई है। बताते चले की सीमावर्ती क्षेत्रों मे हो रही तस्करी की सूचना लोगो द्वारा उच्च अधिकारियों से करने के बाद सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां एव स्थानीय पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों मे जाकर हो रही तस्करी की कुछ सामान बरामद कर उसे कस्टम कर वाहवाही लूट लेती है। लेकिन हकीकत तो यह है की सीमावर्ती क्षेत्रों मे हो रही तस्करी पर कोई फर्क नही पडता है। इस सन्दर्भ मे क्षेत्राधिकारी नौतनवां अजय सिह चौहान ने बताया कि सेवतरी नाके से इनदिनों तस्करी की सूचनाएं आ रही है। जल्द ही छापेमारी की कार्यवाही किया जायेगा।