संतकबीरनगर : मोदी गारंटी वैन पहुंचा सई लंगडी मे केंद्र सरकार की योजनाओं से नागरिकों को किया जागरूक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का गारंटी वैन सरकारी लाभ के लिए मंगलवार को सई लंगडी गांव में पहुंचा प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार पाठक ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों में प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित करने का संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा का वाहन (वैन) मंगलवार को सर्वप्रथम सई लंगडी गांव में पहुंचा।
यहां केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार से समझाया, उन्होंने ने कहा कि मोदी की गारंटी गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। यह गाड़ी युवाओं और महिला शक्ति दोनों को ही सशक्त कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार जन-जन के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसका लोग पात्रता के आधार पर लाभ उठा रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान संचालित एलईडी वैन मोदी की गाड़ी बन लोगों को लाभान्वित कर रही है।
मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत लोग अपने अनुभवों एवं कार्य सार्थकता से एक-दूसरे को प्रेरित कर रहे हैं। इसके बाद संकल्प यात्रा सइ लंगडी गांव में पहुंचने पर प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस योजना, पीएम सम्मन निधि, आज सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को एलईडी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार पाठक ,ग्राम पंचायत अधिकारी दीप श्रीवास्तव ,विकास दुबे, अजीत सत्यार्थी, कुमार गुप्ता, शिवानी ,किरण देवी ,यादि ग्रामवासी मौजूद रहे।