सिद्धार्थनगर : जिले के 25 लेखपाल व 4 अमीन प्रोन्नति पाकर बने राजस्व निरीक्षक
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जिले के विभिन्न तहसीलों में कार्यरत लेखपाल एवं अमीन प्रोन्नति पाकर राजस्व निरीक्षक बने। आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद मनीषा त्रिघाटिया के हवाले से टीके शिबु अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त द्वारा दिनांक 15 सितम्बर 2023 को जारी आदेश के अनुसार जिले में तैनात लेखपाल गणेश दत्त त्रिपाठीए राजेश कुमार गुप्तए सुभाष चन्द्र मौर्यए देवानन्दए रामकुमार त्रिपाठीए देवेन्द्र श्रीवास्तवए दिनेश चन्द्र यादवए गयादीन मौर्यए परमात्मा प्रसादए शिवमूरतए प्रमोद श्रीवास्तवए अनिरुद्ध प्रसादए कृष्ण भूषण द्विवेदीए दिलीप श्रीवास्तवए सुनील आर्यए अर्जुन कुमारए रामजतनए दिलीप चौरसियाए बृजेश त्रिपाठीए रामदेव यादवए अब्दुल कयूमए भोलेनाथ चौधरीए राकेश चन्द्रए यशोदा नन्दए श्याम नारायन को प्रोन्नति देकर जिले में ही राजस्व निरीक्षक पद पर तैनात किया गया है।
अमीन अशोक श्रीवास्तवए अनिल श्रीवास्तवए शिवगोपाल श्रीवास्तवए उमेश श्रीवास्तव को आमीन से प्रोन्नति देकर जिले में ही राजस्व निरीक्षक पद तैनाती दी गई है।