उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : एसडीएम कुणाल ने जरूरतमंद गरीबों में कम्बल वितरित किया
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। कंबल पाकर गरीब असहाय, बेसहारा लोगों के चेहरे खिल उठे। कंबल मिलने से गरीबों को विशेष राहत मिलेगी। क्षेत्र में शीतलहर के साथ सर्दी बढ़ने से गरीब, असहाय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कड़ाके की सर्दी, सर्द हवा से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। ऐसे में गरीब लोग भगवान भरोसे ठंड से बचाव कर रहे हैं।
एसडीएम ने दर्जनों गरीब महिला पुरुषों में कंबल बांटे और कहा कि कंबल मिलने से गरीब, अभावग्रस्त, बेसहारा लोगों को सर्दी में बेहद राहत मिलेगी। आने वाले दिनों में शेष लोगों को भी कंबलों का वितरण किया जाएगा। कंबल वितरण में लेखपाल राहुल सागर, राजेश कुमार, अब्बू सहमां, अमित श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।