सिद्धार्थनगर : छात्र छात्राओं ने सीखा विश्वविद्यालय में पेपर बनाने की विधि
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ,कपिलवस्तु , सिद्धार्थनगर के एम एस सी बायोटेक्नोलॉजी के तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने दिनांक 10 तथा 11 अक्टूबर 2022 को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्व विद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग का दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण से छात्र वैज्ञानिक तथ्यों तथा तकनीकी ज्ञान के विविध पक्षों से परिचित तथा लाभान्वित हुए। छात्रों ने पुराने उपयोग किये हुए कागजों को माइक्रोबियल एंजाइम के द्वारा हैंड मेड पेपर बनाने का ज्ञान भी प्राप्त किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के क्रम में छात्रों ने बायोटेक्नोलॉजी विभाग के विभिन्न प्रयोगशालाओं में हो रहे प्रयोगात्मक कार्यों का अवलोकन किया ।
इस शैक्षणिक भ्रमण का निर्देशन सिद्धार्थ विश्व विद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर कपिल गुप्ता तथा डॉक्टर देवबख्श सिंह ने किया । इस अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्व विद्यालय के बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग के आचार्यों प्रोफेसर दिनेश यादव , प्रोफेसर शरद मिश्र , तथा प्रोफेसर राजर्षि गौड़ स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन भी छात्रों को प्राप्त हुआ । इस भ्रमण के दौरान गोरखपुर विश्व विद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की डॉक्टर ऐमन तनवीर , डॉक्टर अनुपमा तथा शोध छात्राओं श्रुति , प्रियंका , कंचन , सुप्रिया का पूरा सहयोग छात्रों को प्राप्त हुआ ।