बांसी : जिला मनरेगा लोकपाल ने किया स्थलीय निरीक्षण, काश्तकार की भूमि पर ग्राम पंचायत ने खुदाया गड्ढा
फोटो 09
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। तहसील व विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझारी में एक व्यक्ति की शिकायत पर शुक्रवार को जिला मनरेगा लोकपाल ने गड्ढा खुदाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया है। शिकायतकर्ता ग्राम पंचायत मझारी के टोला पिपरा निवासी प्रदीप कुमार त्रिपाठी पुत्र पवनसुत त्रिपाठी ने बीते 12 अप्रैल को जिला लोकपाल मनरेगा से प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि वह बांसी नगर पालिका क्षेत्र में निवास करते हैं। गांव पिपरा में भूमि गाटा संख्या 231 रकबा 0.1440 हेक्टेयर मेरे नाम से संक्रमणीय भूमिधर अंकित है।
यह गाटा जलमग्न क्षेत्र में स्थित होने के चलते सिर्फ रबी फसल की खेत की जा रही थी, पर ग्राम पंचायत प्रधान, रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत सचिव तथा मनरेगा से सम्बंधित अन्य कर्मचारी मेरे गांव में न रहने का अनुचित लाभ लेते हुए सांठगांठ करके मनरेगा योजनान्तर्गत गड्ढा खुदाई करा दिए हैं। जिससे मेरी काफी क्षति हुई है। बीते 29 मार्च को मैने खतौनी के साथ कार्य रोकवाने व भूमि समतल कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया, और बीते 9 अप्रैल को खण्ड विकास अधिकारी को भी पत्र दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। फिलहाल जो भी हो उक्त प्रदीप के प्रार्थना पत्र पर मनरेगा लोकपाल ने शुक्रवार को ग्राम प्रधान व सचिव, रोजगार सेवक तथा मनरेगा टीए की मौजूदगी में उकर गढ्ढे तथा अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण कर लिया है। उन्होंने कहा कि शिकायत के क्रम में जांच किया गया है। प्राप्त तथ्यों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।