गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : कैसे हो पढ़ाई जब विद्यालय से गायब रहेंगे गुरुजी
पंकज चौबे/दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ननिहाल स्कूलो को लेकर तमाम पैसा पानी की तरह बहा कर स्वछ व सुंदर स्कूल बनाने का सपना देख रहे है।

व बेहतर शिक्षा को लेकर शिक्षकों को लाखो रुपये सैलरी देकर बच्चो का भविष्य बनाने का सपना देख रहे है। लेकिन उनके सभी सपने चूर चूर कर रहे जिम्मेदार कर्मचारी। दैनिक बुद्ध का सन्देश की टीम पडताल के दौरान सिद्धार्थनगर जिले के ब्लाक संसाधन केन्द्र बढनी (परसा) के प्राथमिक विद्यालय सुर्जी मे 10ः10 बजे पहुची, जहा विद्यालय पर दो अध्यापक में कोई भी उपस्थित नही मिले। वही प्राथमिक विद्यालय जोबकुंडा में 10ः30 पर सिर्फ एक शिक्षा मित्र मिली और अध्यापक के बारे मे पूछने पर पता चला कि अध्यापक राजू चौबे चार्ज में है जो लोहटी में है। वही जब खण्ड शिक्षा अधिकारी बढ़नी से बात की गयी तो उन्होने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है पता करवा रहे है।

Related Articles

Back to top button