रामपुर : वन विभाग की अनुमति के बिना ही काट दिए हरे भरे लहलहाते हुये पाखड़ के पेड़
दैनिक बुद्ध का संदेश
मिलक/रामपुर। भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि नगर मिलक की साप्ताहिक बाज़ार में कई पाखड़ के हरे भरे पेड़ लगे हुए हैं। इनकी आयु बीस वर्ष से अधिक की होगी। इनमें से आज 12 जून को नगर पालिका परिषद मिलक द्वारा कुल दो पेड़ पाखड़ के काटे गए हैं जबकि एक पाखड़ का पेड़ पूर्व में काटा जा चुका है। अभी तक कुल तीन पेड़ हरे भरे लहलहाते हुए काटे गए हैं। इसके सम्बन्ध में हमारे द्वारा जिला वन अधिकारी रामपुर से फ़ोन पर वार्ता की गई तथा जानकारी चाही गई कि क्या नगर पालिका परिषद मिलक द्वारा किसी भी पेड़ को काटने की अनुमति ली गई है अथवा नहीं। जिला वन अधिकारी रामपुर द्वारा बताया गया कि किसी भी पेड़ को काटने की अनुमति नहीं ली गई है। मैं अभी अपने अधीनस्थ को भेजकर चेक कराता हूं।
लगभग एक घंटे के बाद ही वन विभाग से ठाकुर सिंह रावत पहुंचे और उन्होंने पेड़ काटने वाले व्यक्तियों को रोका जब जाकर उनका कटान रोका गया है। दोनों ही पेड़ लगभग पूरी तरह से कट चुके हैं। आदेश शंखधार ने कहा कि जिलाधिकारी रामपुर के आदेशानुसार पूरे जनपद में लाखों पेड़ लगाने का लक्ष्य अधिकांश सरकारी विभागों को दिया गया है लेकिन नगर पालिका परिषद मिलक द्वारा हरे भरे लहलहाते हुए पेड़ों को काटा जा रहा है जो कि उचित नहीं है इस सम्बन्ध में एक पत्र उपजिलाधिकारी मिलक को देकर आग्रह किया गया है कि उक्त पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराकर जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ़ उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस मौके पर दिनेश मौर्य, देवेन्द्र चंद्रा, तिलक राज, रघुनन्दन, राम भरोसे लाल, पारस गुप्ता, राजेन्द्र कोली, शिवहरी माहेश्वरी, कुणाल गुप्ता, दीपक मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।