बाराबंकी : तीन दिवसीय जोन कम्प्यूटर प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता को किया गया सम्मानित
दैनिक बुद्ध का संदेश
मसौली/बाराबंकी। दसवीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में चल रही तीन दिवसीय जोन कम्प्यूटर प्रतियोगिता में मेजबान दसवीं वाहिनी को प्रथम एव 25 वी वाहिनी रायबरेली द्वितीय स्थान पर रही विजेता एव उपविजेता टीम को सेनानायक सुनील कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र एव शील्ड देकर सम्मानित किया।बीते तीन दिनों से पीएसी परिसर में चल रही मध्य जोन कम्प्यूटर प्रतियोगिता में मेजबान दसवीं वाहिनी 333 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही वही 265 अंकों के साथ 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली उपविजेता रही। प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा 213 अंको के साथ सर्वश्रेष्ठ कम्प्यूटर चालक मेजबान टीम 10 वीं वाहिनी के आरक्षी जितेन्द्र पाठक घोषित हुये ।
सेनानायक सुनील कुमार सिंह ने प्रतियोगिता की विजेता एवं उपविजेता टीमो को शुभकामना देते हुए प्रतियोगिता में समिल्लित अन्य खिलाड़ियों को जो इस वर्ष किसी कारण से विजेता न हो सके उन्हें अगले वर्ष की प्रतियोगिता हेतु परिश्रम करने के लिये प्रेरित किया।समापन अवसर पर सहायक सेनानायक अरशद जमाल सिद्दीकी, सहायक सेनानायक राम रतन, शिविरपाल न्याज अहमद काजमी, सूबेदार मेजर राजपति यादव, उपनिरीक्षक परिवहन धर्मेन्द्र कुमार यादव व निर्णायक प्रवीण कुमार वर्मा एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।