उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
गोंडा : आपसी रंजिश के चलते भाजपा मंडल अध्यक्ष से दो युवकों ने की मारपीट
दैनिक बुद्ध का संदेश
इटियाथोक,(गोंडा)। आपसी रंजिश के चलते भाजपा मंडल अध्यक्ष से दो युवकों ने मारपीट की।घटना की तहरीर थाने पर दी गई है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। भारतीय जनता पार्टी मंडल उपाध्यक्ष अजय राठौर निवासी इटियाथोक गांव ने आरोप लगाया है, कि रविवार की रात सरयू नहर के पास गांव के ही रामानंद यादव व संजीव कुमार ने रास्ते में बाइक रोककर चाबी निकाल कर गाली गलौज करते हुए हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी।
बाद में फोन कर अभद्रता भी की। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया कि दो युवकों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई है।