उतरौला : माँ पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय बलरामपुर जनपद में बनाये जाने की मांग की
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उतरौला,बलरामपुर। माँ पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय बलरामपुर जनपद में बनाये जाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सपा वरिष्ठ नेता डॉ एहसान खान व राम दयाल यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन कर एक ज्ञापन तहसीलदार अवधेश कुमार को सौंपा।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री से बलरामपुर जनपद में विश्वविद्यालय के स्थापना की मांग की गई।ज्ञापन में कहा जहै कि बलरामपुर जनपद के साथ हमेशा से अन्याय किया जा रहा है,प्रस्तावित विश्वविद्यालय परसपुर में किया जा रहा है जो मुख्यालय से 125 किमी की दूर है।जनपद में विश्वविद्यालय की स्थापना से साक्षरता में सुधार होगा व उच्च शिक्षा के लिये मण्डल वासियों को आसानी होगी। इस अवसर पर सपा युवा नेता एजाज मलिक, इजहार खां पप्पू, नूरूल्लाह खां मुन्ना, सपा विधान सभा अध्यक्ष महेश यादव,अंसार अहमद, नसीम अहमद, पवन यादव, वसी अहमद मनोज यादव व इजहारुल हसन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उतरौला वासियो ने भी विश्वविद्यालय की स्थापना के समर्थन हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की है।