सिद्धार्थनगर : अपनादल एस पार्टी के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल को परिनिर्वाण दिवस पर किया याद
दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसियापुर/सिद्धार्थनगर। जनपद में अपनादल एस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल का परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया। कमेरों, शोषितों, वंचितों के मसीहा, सामाजिक न्याय की संकल्पना के साथ दूसरी आजादी का नारा देने वाले महानायक एवं अपनादल एस पार्टी के संस्थापक, यशःकायी डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी का जीवन समाजहित के लिए समर्पित रहा। शोहरतगढ़, बाँसी, इटवा,नौगढ़ औऱ डुमरियागंज तहसील में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा फूल अर्पित कर याद किया। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा डॉ सोनेलाल पटेल समाज के सच्चे नायक थे उनकी विचारधारा और सिद्धांत समाजहित के लिए समर्पित है। आज अपनादल एस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल उन्हीं के सपनो को साकार करने में लगी है जिसमें हम लोग तन मन धन से कार्य कर रहे हैं।
जिला अध्यक्ष आत्माराम पटेल ने बताया यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर होना था लेकिन बाढ की भयावक स्थिति को देखते हुए जिले के सभी विधानसभाओं मे मनाया गया। यशःकायी डाक्टर सोनेलाल साहब का परिनिर्वाण दिवस उसी कर्म मे तिगोडवां (रामभारी) पथरा बजार मे अपना दल एस के संस्थापक महा मानव यशःकायी डाक्टर सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर जिलाध्यक्ष आत्मा राम पटेल ने सर्व प्रथम डाक्टर साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रध्दा सुमन अर्पित किया और लोगों को संबोधित करते हुऐ डाक्टर साहब के संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डाक्टर सोनेलाल पटेल साहब हमेशा किसान, कमेरा समाज, वंचित समाज, दलित, पिछडा मजदूर वर्ग के हितों को लेकर लडाई लडने का काम किये। उनका विचार हमेशा समाज के गरीब तथा निचले तबके को समाज मे बराबरी का हक हकूक दिलाने का पर आज ओ हमारे बीच नहीं लेकिन आज हम सबकी नेता अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय वाण्जिय उधोग राज्य मंत्री आदरणीया बहन अनुप्रिया पटेल डाक्टर साहब के विचारों को लेकर सडक से संसद तक लडाई लडने का काम कर रही हैं। हम सबको डाक्टर साहब के विचार को जनपद के हर घर तक पहुचने का कार्य करना है। इस अवसर पर तमाम गांव वासी मौजूद रहे। कन्हैया लाल यादव,यार मोहम्मद, छोटू चौधरी, सहबाज खान, नूरुल्लाह, विमल गुप्ता साधू यादव, सुबराती, मकबूल खां, संतराम, जय प्रकाश चौधरी, अभिषेक चौधरी राम दास, इमामुद्दीन, नईमुद्दीन, आदि लोग मौजूद रहे।