मोतीगंज : नवरात्रि के पावन अवसर पर सोनबरसा में आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता
बच्चों ने विभिन्न प्रकार की सीनरी व देवी-देवताओं के चित्र बना लोगों को किया आकर्षित
दैनिक बुद्ध का सन्देश
मोतीगंज गोंडा ! नवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट स्कूल सोनबरसा बक्सर आज्ञाराम में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के लगभग चालीस छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार की सीनरी के साथ ही देवी-देवताओं जैसे श्री कृष्ण, हनुमान जी, सरस्वती जी, पार्वती जी, शंकर जी आदि के चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में काजल, मुनिया तिवारी, साकिरा बानो, साबिरा, अंशिका, संगीता, शिवानी , महिमा, सुषमा, अर्चना, संजू, रिया शर्मा, चांदनी, लक्ष्मी, अनामिका, पूनम, ताज मोहम्मद, हिमांशी, अमन, शिवम, केशमी, अंशिका मौर्य, हाजिरा बानो, ज्योति, आरती आदि बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, राम अनुज, शताब्दी वर्मा, सुरेश कुमार, देवेंद्र प्रताप, अमर ज्योति शर्मा, चित्रावती मौर्य, पूनम यादव, अनुराधा मिश्रा, देवेंद्र प्रताप आदि उपस्थित रहे।