गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : मतगणना 4 जून 2024 को प्रातः 8.00 बजे से नवीन मण्डी में किया जायेगा प्रारम्भ

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जनपद सिद्धार्थनगर में संसदीय क्षेत्र 60-डुमरियागंज के मतगणना हेतु स्ट्रांग रूम प्रातः 06.30 बजे उम्मीदवार/ अभिकर्ता की उपस्थिति में खोले जायेंगे तथा मतगणना कार्य समाप्ति के उपरान्त समस्त जिला निर्वाचन कार्यालय, सिद्धार्थनगर स्थित स्ट्रांग रूम में उम्मीदवार/अभिकर्ता की उपस्थिति में रखे जायेंगे। मतगणना 4 जून 2024 को प्रातः 8:00 बजे से नवीन मण्डी में प्रारम्भ किया जायेगा। गेट नंबर 1 से मतगणना ड्यूटी में लगाये गये समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रवेश होगा तथा उम्मीदवार व उनके काउंटिंग एजेंट एवं मीडिया कार्मिक के प्रवेश की व्यवस्था गेट नंबर 2 से की गयी है। सम्बन्धित को जो पास निर्गत किये गये हैं, उसमें कलर कोडिंग की व्यवस्था की गयीं है। उम्मीदवार व उनके एजेण्ट के बैठने हेतु स्थान निर्धारित कर लिया गया है। मतगणना स्थल पर 06 मोबाइल टॉयलेट एवं 08 स्थलों पर शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की गयीं है।

मतगणना स्थल पर पर्याप्त साफ-सफाई के लिये सफाई कर्मी की तैनाती की गयीं है। मतगणना कार्य हेतु प्रत्येक विधान सभा में 14 काउण्टिंग टेबल लगाये गये हैं। मतगणना स्थल पर कम्यूनिकेशन कक्ष, मीडिया सेन्टर एवं जन सामान्य कम्यूनिकेशन कक्ष की स्थापना की गयी है। पोस्टल बैलेट की गणना हेतु 09 टेबल तथा प्री-काउण्टिंग के लिये 02 टेबल की व्यवस्था की गयी है। मतगणना स्थल पर इण्टरनेट की समुचित व्यवस्था की गयी है। विधान सभावार पब्लिक ऐड्रेसल सिस्टम की व्यवस्था कर ली गयी है। रिटर्निंग अफसर के टेबल पर भी पब्लिक एड्रेसल सिस्टम की व्यवस्था है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिए श्री कार्डन सिक्योरिटी की व्यवस्था की गयीं है। सुरक्षा जांच के लिये प्रत्येक इन्ट्री प्वाइंट पर क्थ्डक् लगाये गये हैं, जहां पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। मतगणना स्थल पर प्रत्येक गतिविधि की निगरानी सी0सी0टी0वी0 द्वारा की जायेगी। मतगणना स्थल आग से सुरक्षा के लिये पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन यन्त्र, पर्याप्त रोशनी हेतु निर्बाध विद्युत आपूर्ति/जनरेटर व ईंधन की व्यवस्था है।

इसके अतिरिक्त मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ति कर ली गयी है। उक्त मतगणना हेतु नवीन मण्डी स्थल (मतगणना स्थल) तक वाहनों के निर्बाध यातायात संचालन/पार्किंग स्थल हेतु निम्नानुसार यातायात प्रबन्ध किये गये हैं:-मतगणना स्थल पर जाने वाले समस्त वाहन हाईडिल तिराहे से बेलहिया मोड़ व सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल होते हुये मण्डी स्थल के निकट बने पार्किंग स्थल 1, पार्किंग स्थल 2 व पार्किंग स्थल 3 में वाहन खडा करेगें।पार्किंग नं0 1-मण्डी से दक्षिण व रोड से पूरब अधिकारीगण के वाहन हेतु पार्किंग व्यवस्था की गयी है।पार्किंग नं0 2-मण्डी से दक्षिण व रोड से पश्चिम प्रत्याशी, एजेण्ट के वाहन हेतु पार्किंग व्यवस्था की गयी है।पार्किंग नं० 3-मण्डी से दक्षिण व रोड से पश्चिम मतगणनाकर्मी एवं पुलिसकर्मी के वाहन हेतु पार्किंग व्यवस्था की गयी है।पार्किंग नं0 4-उपरोक्त पार्किंग के अतिरिक्त कांशीराम आवास योजना के बगल के ग्राउण्ड मे भी पार्किंग की व्यवस्था की गयी है, जहां वाहन खड़ा करके मतगणना स्थल की तरफ जाने वाले एजेंट पैदल उसका मुख्य मार्ग पर स्थित नवीन मण्डी मोड़ से जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button