गोंडा : गरीबों को राशन वितरण के लिए आये खाद्यान्न में भारी गड़बड़ी निकले कक्कड़ पत्थर
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोंडा। मामला विकासखंड कटरा बाजार की ग्राम पंचायत छपरतल्ला से जुड़ा हुआ है,जहां एक ओर योगी सरकार गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने का दावा कर रही है तो वहीं कुछ लोग सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं।
सुबह कोटेदार के यहां वितरण के लिए जब चावल की बोरियां खुलने लगी तो उनमें से भारी मात्रा में कंकड़- पत्थर व गुटके-सिगरेट के पैकेट देखने को मिले।तुरंत कोटेदार ने इसकी सूचना अपने पूर्ति निरीक्षक कटरा बाजार को दी तथा राशन वितरण का कार्य बंद कर दिया। इसकी सूचना लोगों द्वारा एसडीएम कर्नलगंज को भी दी गई एसडीएम कर्नलगंज हीरालाल ने बताया कि जांच हेतु पूर्ति निरीक्षक कटरा बाजार को तुरंत उचित दर विक्रेता की दुकान पर भेजा गया,जहां पूर्ति निरीक्षक द्वारा बोरियों का वजन कराया गया। उन्हें लगभग दो कुंतल अनाज में गड़बड़ी मिली है, गड़बड़ अनाज की बोरियों को तुरंत अलग करवा कर दूसरी बोरियाँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।