बहराइच : रामादल ट्रस्ट के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। मिली जानकारी अनुसार रामादल ट्रस्ट के तत्वाधान में बंगाल राज्य सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रहित में राष्ट्रपति शासन एवं रोहिंग्या बांग्लादेशी आतंकियों को बलपूर्वक भारत की सीमा से बाहर निकालने की मांग करते हुए 27 दिवसीय मौन अनशन के बाद पूर्व घोषणा के अनुसार रामादल ट्रस्ट का प्रतिनिधि मंडल दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया। जानकारी देते हुए रामादल उपाध्यक्ष पंडित अभिषेक चौबे ने बताया कि सनातन समाज और मानवता के लिए नरक बन चुके बंगाल राज्य के गौरवशाली इतिहास को कलंकित करने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पाप का घड़ा अब भर गया है जो किसी भी समय फूट सकता है। अपने ही राज्य की हिंसक घटनाओं को लेकर धरना प्रदर्शन करना यह सिद्ध करता है कि बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री ने रोहिंग्या बांग्लादेशी आतंकियों के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है। कभी भी लग सकता है बंगाल में राष्ट्रपति शासन।