जनसुनवाई पोर्टल पर गलत आख्या रिपोर्ट लगाकर मामले का किया निस्तारण
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | प्राप्त जानकारी अनुसार बहराइच जिले के खंड विकास जरवल के ग्राम सभा गंडारा बाजार का मामला है जहां पर प्रार्थी मोहम्मद आरिफ आजाद ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर सड़क के निर्माण को लेकर शिकायत किया था लेकिन अधिकारी के द्वारा खंड विकास जरवल के दूसरी रोड का फोटो खींचकर आख्या रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारण कर दिया | प्रार्थी ने जब मौके पर जाकर देखा तो रोड एकदम सही नही थी बल्कि सच्चाई इसके उलट थी वही ऊबर खाबड़ रोड जगह-जगह से कटी हुई और गड्ढा युक्त दिख रही थी | इस तरीके के खेल से सरकार के दावो पर सवाल उठ रहा है | प्रार्थी की मांग है कि भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्रवाई हो और ग्रामसभा की सड़क को जल्द से जल्द सही कराया जाए; क्योंकि इस खराब सड़क से प्रतिदिन बैटरी रिक्शा पलट जाते हैं तथा लोगों को गाड़ियो से आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और गड्ढा होने के कारण बराबर दुर्घटनाएं हो रही हैं | जब प्रार्थी ने उपरोक्त प्रकरण से संबंधित जानकारी को फेसबुक पर पोस्ट किया तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा लोगों से अनर्गल कमेंट कराए गए ; जो निंदनीय है | हम सभी लोग यह चाहते हैं कि प्रधान और अधिकारियों के खेल में गांव की जनता परेशान ना हो तथा इस रोड को जल्द से जल्द बनाया जाए ; जो जनहित में उपयोगी साबित हो |