सोनभद्र: जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के प्रान्तीय खण्ड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज लोक निर्माण विभाग के प्रान्तीय खण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया,
उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में गोरखनाथ वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अजीत कुमार यादव को निर्देशित किया कि सम्बन्धित अनुपस्थित कर्मी से स्पष्टीकरण प्राप्त करें। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय में भ्रमण रजिस्टर रखा जाये, जिसमें भ्रमण या निरीक्षण पर जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अंकन किया जाये और कार्यालय परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर ढंग से सुनिश्चित की जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को यह भी निर्देशित किया कि कार्यालय परिसर के आस-पास जो भी व्यक्ति अतिक्रमण करके रह रहे हों, उन्हें तत्काल अतिक्रमण वाले स्थल से हटाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।