रामपुर : नायब नाजिर 2400 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
आवास आवंटन पत्रावली की नकल देने के बदले रू2400 रुपये की मांगी रिश्वत
दैनिक बुद्ध का सन्देश
टांडा/रामपुर। तहसील में नायब नाजिर के पद पर तैनात तहसील कर्मी को एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार। नायब नाजिर ने नकल निकालने के नाम पर पीड़ित से मांगी थी 2400 की रिश्वत। रामपुर की टांडा तहसील में रिश्वत लेने की शिकायतें आए दिन मिल रही थीं। मुरादाबाद एंटी करप्शन टीम ने तहसील में जाल बिछाया कर ₹2400 की रिश्वत लेते नायब नाजिर को गिरफ्तार किया। मुरादाबाद एंटी करप्शन कार्यालय में तहसील कर्मी यूनुस खान के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत की गई थी।
जिसके मुताबिक एंटी करप्शन ने जाल बिछाकर यूनुस खान को रंगे हाथ दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम ने गांव लांबाखेड़ा निवासी राम सिंह की शिकायत पर तहसील टांडा के नायब नाजिर/लिपिक यूनुस खां को 2400 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़कर कार्रवाई की गई। शिकायत कर्ता से आवास आवंटन पत्रावली की नकल देने के बदले 2400 रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद प्रभारी कृष्ण अवतार की और से मुकदमा दर्ज कराया गया। टाडा तहसील में घंटो तक हड़कंप मचा रहा।