सिद्धार्थनगर : कुत्तों के काटने के भय बच्चें विद्यालय नहीं आये

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र बांसी के प्राथमिक विद्यालय महुआरी में शुक्रवार को शिक्षामित्र बिना बच्चों के अकेले मौजूद रहें। वहीं शिक्षामित्र द्वारा बताया गया कि गांव में कुत्तों द्वारा किसी बच्चे को काट लिया है। वहीं कुत्तों के काटने के भय बच्चें आज विद्यालय नहीं आये, बुलाया गया तो स्कूल आने के लिए मना कर दियें। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय सुभौली में 119 के सापेक्ष 110 बच्चों की उपस्थिति रहीं, किन्तु प्रधानाध्यापक द्वारा पढ़ाया जा रहा था। सूत्रों की मानें तो प्राथमिक विद्यालय सुभौली में सहायक अध्यापक मेडिकल पर और शिक्षामित्र आते ही नहीं। वहीं प्राथमिक विद्यालय सुभौली में 110 बच्चों को एक या दो अध्यापक कैसे पढाते होंगे। उक्त मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी बांसी ने बताया कि अभी मेटिंग में बैठे है। दोपहर के बाद फोन लगाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बांसी का फोन नहीं उठ रहा है।