लखनऊ : आठ साल की मासूम से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ : मोहनलालगंज निगोहा के एक गांव में बकरी चरा रही आठ साल की मासूम के साथ एक किशोर ने छेड़छाड़ शुरू कर कपड़े उतारने लगा।किशोर की हरकत देखकर मासूम शोर मचाने लगी शोर सुनकर ग्रामीणों दौड़े तो आरोपी किशोर फरार हो गया।मासूम की माँ ने घटना की लिखित शिकायत निगोहा थाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज सोमवार किशोर को गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया।
निगोहा के एक गांव की रहने वाले महिला ने बताया कि उसकी आठ साल की बेटी रविवार की शाम को बकरियां लेकर गांव के बाहर चराने के लिये गई थी।उसी समय गांव के एक किशोर ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू की तो उसकी बेटी को कुछ आभास नही हुआ।जब किशोर ने उसकी बेटी कपड़े उतारने की कोशिश की तो उसकी मासूम बेटी रोने चिल्लाने लगी।शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े तो आरोपी मौके से भाग निकला।बेटी की आपबीती सुनकर सोमवार रात ही निगोहा थाने पहुची जिसके बाद पुलिस ने छेड़छाड़ सहित पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की इस पर आरोपी को सोमवार सुबह पुलिस ने भद्दी खेड़ा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।