गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ : मछुवारों की मदद से 23 घंटे बाद मिली डूबे 3 युवकों की लाश

घटना स्थल पर डीएम-एसपी समेत पूर्व मंत्री व सांसद जगदम्बिका पाल व भाजपा पदाधिकारियों समेत डॉ पवन मिश्रा आदि हजारों की संख्या रहे मौजूद

दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बानगंगा नदी में नौ लोग नहाने गए थे, जिसमे से तीन युवक की डुबने से मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक होली के दिन बुधवार को शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बानगंगा बैराज के पूरब की तरह बानगंगा नदी में नहाने नौ युवक पहुंचे थे जिसमें निखिल उर्फ अजीत सिंह पुत्र राधेरमण सिंह उम्र 18 वर्ष, विक्की सिंह पुत्र अरुण सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी बड़गो थाना चिल्हिया व उज्जवल पुत्र देवेश मणि त्रिपाठी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत सैनुआ थाना लौटन व भीमापार थाना सिद्धार्थ नगर लगभग ढाई बजे नहाते समय पानी मे डूब गए उनको डूबता देख बाकी साथियों ने शोर मचाया तो भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।

घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ पंकज पाण्डेय मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी। मौके पर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर संजीव रजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, एएसपी सिद्धार्थ, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल व प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा, सिद्धार्थ सीओ जयराम, एसडीएम प्रदीप कुमार, सीओ जयराम, तहसीलदार राजेश कुमार भी पहुंच गए।

रात लगभग सात बजे एसडीआरएफ की टीम गोरखपुर से पहुची। एसडीआरएफ की टीम व आसपास के गोताखोरों की मदद से वह बताए हुए स्थान पर तलाश करवाने लगे। लेकिन रात नौ बजे तक किसी का कोई पता नहीं चला। गोताखोरों की मदद से बृहस्पतिवार की सुबह भी तलाश की गई। युवकों को खोजने में आधुनिक उपकरणों का भी सहारा लिया गया, लेकिन सफलता नही मिली। इसी कड़ी में दूसरे दिन भी स्थानीय मछुआरों ने पानी मे तलाश की, लेकिन कामयाबी नही मिली, इसके बाद 1 बजे के आसपास जब मछली मारने वाले जाल से तलाशी शुरु की, तो काफी मसक्कत के बाद करीब 2 बजे 3 युवक जाल की पकड़ में आ गए। इसके पूर्व सुबह 8 बजे से स्थानीय गोताखोर समेत एसडीआरएफ की टीम युवकों को खोजने में लगी रही लेकिन कामयाबी स्थानीय मछुवारों को मिली।

Related Articles

Back to top button