बांसी : माघ मेला बांसी को लेकर अधिशाषी अधिकारी ने किया बैठक
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी,सिद्धार्थनगर। मौनी अमावस्या नहान पर लगने वाले माघ मेला बांसी के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार की शाम नपा के अधिशाषी अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ बैठक किया। बैठक मे तय हुआ कि मेले का उद्घाटन बीस जनवरी को होगा जो बीस फरवरी तक चलेगा। बैठक को संबोधित करते हुए अधिशाषी आधिकारी विन्ध्याचल ने कहा कि परम्परागत रूप से लगने वाले इस मेले की भव्यता मे कोई खामी नही होनी चाहिए।
मेले मे सफाई व पथ प्रकाश की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए तथा मेले मे आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखे।उन्होनें कहा कि वर्ष 1954 से मौनी अमावस्या नहान पर लगने वाला यह मेला काफी प्राचीन है इसकी भव्यता को बढ़ाने मे सभी कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ लग जाये। बैठक के अन्त मे बिजली,साफ सफाई, दुकान आवंटन, झूला, शो आईटम आदि की जिम्मेदारी कर्मचारियों को सौपा गया। ठक मे प्रधान लिपिक जमील अहमद, गिरीश पांडेय रामकुमार, सफाई प्रभारी राजकुमार पांडेय, राजेश वर्मा, रामचरण यादव, प्रमोद अग्रहरि, राघवेंद्र धर दिवेदी, जमील अहमद आदि उपसत थे।