सिद्धार्थनगर : भारत नेपाल के समीप दो गांवों में अवैध चावल मिला, गोदाम को किया सील
महीनों से हो रही थी अवैध चावल डंपिंग, सुरक्षा एजेंसियों को नहीं थी जानकारी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़़,सिद्धार्थनगर। भारत नेपाल के समीप थानाक्षेत्र शोहरतगढ़़ खुनुवां बार्डर स्थित सिंहोरवा व इटवाभाट में उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव की मौजूदगी में नायब तहसीलदार गौरव कुमार ने मण्डी समिति के साथ छापा मारा। कार्रवाई के दौरान दोनों गांवो के गोदाम में 50-50 बोरी चावल व 07 बोरी यूरिया खाद बरामद हुआ। तस्कर फरार होने पर मकान मालिक बरसाती चौहान ने कोई कागजात नहीं दिखा पाया और मौके पर गोदाम को सील कर दिया।
नेपाल बार्डर पर पिछले दो हफ्ते से लगातार सूचना आ रही थी कि सिहोरवा गांव में रात दस बजे से बारह बजे के बीच टेम्पों पिकप व घोड़ा गाड़ी के माध्यम से एक मस्जिद से सटे गली में बने माकन के अन्दर तस्करी हेतु चावल स्टोर किया जा रहा है। सूत्रों के द्वारा उपजिलाधिकारी के साथ नायब तहसीलदार गौरव कुमार व मण्डी सीमित सचिव रामजी यादव सहित अन्य टीम के साथ सिंहोरवा व इटवाभाट गांव में पहुंचकर कार्रवाई किया। इस दौरान दो गांवों में एक-एक गोदाम मिलें, दोनों गोदाम में अवैध पचास-पचास बोरी चावल व सात बोरी यूरिया खाद बरामद हुआ। वहीं बड़े पैमाने पर हुई उक्त छापेमारी के सम्बन्ध में एसडीएम प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि नेपाल बार्डर के समीप भारतीय सीमा स्थित गांवो से आयें दिन चावल की तस्करी हो रही है। बड़े पैमाने में लोग साइकिल, मोटरसाइकिल, टैम्पों व घोड़ा गाड़ी से चावल नेपाल पहुंच रहे हैं। भारत नेपाल सीमा के समीप गांवों में छापा मारा जा रहा है आगे भी तस्करी विरोधी अभियान चलता रहेगा। वहीं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने गुपचुप में बताया कि पुलिस और तस्करों में सेटिंग-गेटिंग है। इसलिए तो पुलिस द्वारा दिखावें के लिए कभी कभार दो-चार बोरी चावल/खाद पकड़ लिया जाता है। बाकी दिनों तस्करी चलता रहता है।