सिद्धार्थनगर : सुरक्षा व्यवस्था के बीच करही-बगही में प्रधानी का उपचुनाव सकुशल सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी,सिद्धार्थनगर। खेसरहा विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करही-बगही में बुधवार को अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित प्रधान पद के उपचुनाव में भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। मतदान के दौरान मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। शाम तक हुए मतदान का प्रतिशत 65.7 रहा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रही। यह अलग बात है कि सुबह से ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप्प होने के कारण मतदान कर्मी भीषण गर्मी के चलते परेशान दिखे। पूर्वान्ह 11 रू 45 पर बूथ निरीक्षण हेतु मतदान केंद्र पर सीओ देवी गुलाम के साथ पहुंचे उप निर्वाचन अधिकारी/उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा जेनरेटर की व्यवस्था कराई गई तो मतदान कर्मियों ने राहत की सांस लिया।हालांकि इस दौरान ब्लॉक का कोई जिम्मेदार नजर नहीं आया।
विदित हो कि गाँव के प्रावि0 पर बनाए गए मतदान केन्द्र पर 43, 44, 45 तीन बूथ बनाए गए थे। बुधवार सुबह 07 बजे से शुरू हुआ मतदान कार्य शाम 05 बजे सेक्टर मजिस्ट्रेट/ नायब तहसीलदार राघवेन्द्र पाण्डेय की उपस्थिति में मतपेटियों के सील होने के पश्चात समपन्न हुआ। मतदान के दौरान कुल 1490 मतदाताओं के सापेक्ष 979 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक चली मतदान प्रकिया में मतदाताओं द्वारा बूथ संख्या-43 पर 589 के सापेक्ष 413 तथा बूथ संख्या-44 पर 420 के सापेक्ष 262 व बूथ संख्या-45 पर 481 के सापेक्ष 304 मत डाले गए। ज्ञात हो कि बीते अप्रैल में महिला प्रधान की असामयिक मृत्यु होने से प्रधान पद रिक्त रहा। जिसके लिए बुधवार को हुए उपचुनाव में आठ प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाइश किया है। प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह का मतदान केंद्र पर निरंतर दौरा जारी रहा।