गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : महली में ब्लाक स्तरीय पशु आरोग्य शिविर का हुआ भव्य आयोजन

दैनिक बुद्ध का संदेश
खुनुवां/सिद्धार्थनगर। विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़़ अन्तर्गत पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ब्लाक स्तरीय पशु आरोग्य शिविर का भव्य आयोजन मंगलवार को ग्राम पंचायत महली में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ग्राम संगठन जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्रा उपस्थित रहें। आपको बता दें कि उक्त कार्यक्रम में पहुंचे जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्रा पहुंचकर पशुपालकों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष डआ0 पवन मिश्रा ने कहा कि जिन भी पशुओं को किसी प्रकार की बीमारी हो, तुरन्त पशु चिकित्सों को को बतायें और उसका इलाज करायें। जिसमें पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश यादव, डा0 सूर्यपाल वर्मा, उदयप्रताप सिंह, शनि कुमार, संजय पाण्डेय सहित उपस्थित सभी पशुपालकों में विभिन्न दवाइयां वितरित कर रोगों के बारें में जानकारी दी गयीं।

Related Articles

Back to top button