बलरामपुर: ग्रामों में तिथिवार आयोजित किया जाएगा चौपाल-जिलाधिकारी श्रुति
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। जनसमस्याओं एवं आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु ग्रामों में तिथिवार आयोजित किया जाएगा चौपाल, अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी जन समस्याओं एवं आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिलाधिकारी श्रुति द्वारा अधिकारियों को गांवों में चौपाल लगाकर भ्रमण/स्थलीय जांच करके पूर्व में प्राप्त शिकायतों पर की गई
कारवाही का परीक्षण करने एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण हुआ है अथवा नहीं की जांच, शिकायतकर्ता जांच की कार्यवाही से संतुष्ट है या अथवा नहीं के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी तहसीलों में उपजिलाधिकारियों द्वारा जिन गांवों में आईजीआरएस पोर्टल पर अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उन सभी ग्रामों में स्वयं जाकर चौपाल किया जाएगा तथा उनके द्वारा तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल ,पंचायत सचिव आदि की तिथिवार ड्यूटी लगा दी गई है। चौपाल के दौरान संबंधित अधिकारी स्थलीय भ्रमण कर पूर्व में प्राप्त शिकायतों में हुई कार्यवाही का निरीक्षण करेंगे तथा शिकायतकर्ता जांच की कार्यवाही से संतुष्ट है या नहीं यह भी देखेंगे। यदि प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है या अन्य कारणों से निस्तारित किए जाने योग्य नहीं है तो आवेदक को अवगत कराकर संतुष्ट करने का प्रयास करेंगे, जिससे कि आम जनमानस को बार-बार प्रार्थना पत्र प्रस्तुत ना करना पड़े तथा कार्रवाई की आख्या भी उपलब्ध कराएंगे।