उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरामपुर
रामपुर : हज से वापस आ रहे पिता-पुत्रों समेत पांच की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
दैनिक बुद्ध का संदेश
रामपुर। मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में रामपुर के पिता व तीन पुत्रों समेत पांच की मौत हो जाने पर चमरौआ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे व जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए सरकार व प्रशासन से मृतकजनों के परिवार को मुआवजा दिलवाए जाने व घायलों के इलाज की मांग की है।
हादसे की सूचना पाकर जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने अधिकारियों से वार्ता कर रामपुर जिला अस्पताल पहुंच कर पोस्टमार्टम करवाया और परिवार को सांत्वना दी। उन्होने बताया कि इतना बड़ा हादसा हुआ लेकिन पहुंचा नहीं कोई भी अधिकारी जिला अस्पताल जो बहुत ही निंदनीय है।