सिद्धार्थनगर : पुलिस टीम ने किया मादक पदार्थं तस्कर को गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़़,सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अभिषेक कुमार अग्रवाल के आदेश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ गर्वित सिंह के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सोमवार को थाना शोहरतगढ़ पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले तस्कर को ग्राम बढ़नी लाला से 300 जंइ ंसचतं्रवसंउ के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना शोहरतगढ़ पर मु0अ0सं0 313/2023 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया। इस दौरान बरामदगी में 300 जंइ ंसचतं्रवसंउ है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुंवर पुत्र ओम बहादुर कुंवर स्थायी पता वरकलपुर वार्ड नं. 2 थाना गोरूसिघा जनपद कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र परिवर्ती पता इमिलिया (बरकलपुर) वार्ड नं. 9 पालिका बुद्ध भूमि थाना गोरूसिघा जनपद कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र है। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी कोटिया उप निरीक्षक अमित कुमार शाही, हेड कांस्टेबल इकरामुल्ला खान, हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर यादव, एसआई/जीडी राहुल कुमार, 43वीं बटालियन एसएसबी ई काय कोटिया कैम्प शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर, सीटी/जीडी शैलेन्द्र कुमार यादव 43वीं एसएसबी ई काय कोटिया कैम्प शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर मौजूद रहें।