बहराइच : 15 दिन पहले जुगाड़ से सही की गई बिजली की लाइन फिर हो गई खराब ; अभी तक नहीं हुई बहाल , जनता का इस उमस भरी गर्मी में जीना हुआ मुहाल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। पन्द्रह दिन पहले रेलवे की तीसरी लाइन निर्माण के चलते रेलवे लाइन के नीचे से गुजर रही 11 हजार की हाइटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी और करीब 20 घण्टे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही ; तब नई केबिल न लगाकर जुगाड़ के सहारे 20 घण्टे बाद आपूर्ति बहाल कर दी गयी थी। लेकिन फिर एक बार जरवलरोड विद्युत उपकेन्द्र के घाघराघाट फीडर पर कुडवा पुल के पास रेलवे लाइन के नीचे से गुजर रही हाइटेंशन विद्युत लाइन की केबिल दग गई ; जिससे 20 गांवों की बिजली गुल हो गयी। बिजली विभाग की लापरवाही और जुगाड भरे खेल का दंश इस उमस भरी भीषण गर्मी में हजारों बिजली उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है।
बिजली विभाग की लापरवाही इतनी बढ़ गई है कि इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है द्य मिली जानकारी अनुसार 33/11 विद्युत उपकेन्द्र जरवलरोड के घाघराघाट फीडर में कुडवा पुल के नीचे से गुजर रही हाइटेंशन विद्युत लाइन की केबिल बुधवार दिन में करीब दो बजे दग गयी। केबिल दगने से घाघराघाट फीडर के तप्पे सिपाह,अटवा, झुकिया, कसमढा, घूरनपुर, बरखण्डी पुरवा, रेवढा सहित 20 गांवो की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। इस उमस भरी भीषण गर्मी में हजारों लोगों को उठाना पड़ रहा है।
बिजली विभाग की लापरवाही इतनी बढ़ गई है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है द्य मिली जानकारी अनुसार 33/11 विद्युत उपकेन्द्र जरवलरोड के घाघराघाट फीडर में कुडवा पुल के नीचे से गुजर रही हाइटेंशन विद्युत लाइन की केबिल बुधवार दिन में करीब दो बजे दग गयी। केबिल के दगने से घाघराघाट फीडर के तप्पे सिपाह,अटवा, झुकिया, कसमढा, घूरनपुर, बरखण्डी पुरवा, रेवढा सहित 20 गांवो की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। उमस भरी भीषण गर्मी में हजारों लोगों को विजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा उठाना पड़ रहा है,जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।