गोरखपुर : पोखरी पर किये गए अतिक्रमण को जे सी बी लगा कर हटवाया
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला बाजार/गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरी में स्थित पोखरी आराजी संख्या 440 पर गांव के ही एक दबंग द्वारा किये गए अतिक्रमण को गोला तहसील प्रशासन ने सज्ञान में लेते हुए सोमवार को नायब तहसीलदार गोला पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्वमें राजस्व कर्मी व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने सेमरी गांव पहुच कर जे सी बी लगवा कर अतिक्रमण को हटवा दिया।
प्राप्त विवरण के अनुसार सेमरी गांव के ही चंद्रभान उर्फ झिनक तिवारी पोखरी आराजी संख्या 440 पर बाउंड्री वाल चलाकर अतिक्रमण कर लिए थे। जिसपर गांव के लोगो द्वारा आपत्ति की गई थी। उस आपत्ति को सज्ञान में लेकर गोला तहसील प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सेमरी गाँव पहुच कर पुलिस बल के साथ दो घण्टे कड़ी मेहनत कर जे सी बी लगवाकर अतिक्रमण हटवा दिया। टीम में प्रमुख रूप से राजस्वकर्मी उपेंद्र कुमार ओमप्रकाश यादव व एस आई शैलेश कुमार सिंह यादव कॉन्स्टेबल दिलीप सोनी आदि के साथ गांव के लोग भी उपस्थित रहे।