रामपुर : विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के संबंध में विस्तृत समीक्षा बैठक संपन्न हुई
दैनिक बुद्ध का संदेश
रामपुर। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि जो आशाएं अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक प्रकार से नहीं कर रही हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में आशाओं के रिक्त पदों पर 20 दिनों में संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और खंड विकास अधिकारी नियमानुसार भर्ती प्रक्रिया संपादित कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय की नियमित रूप से साफ सफाई करने के निर्देश दिए तथा कहा कि निष्प्रयोज्य वाहनों एवं भवनों की नीलामी एक माह में करा ली जाये। समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व जिला अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों को बैठने के लिए भी पर्याप्त प्रबंध होने चाहिए। स्वास्थ्य केंद्रों के आसपास किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण न हो, यदि वर्तमान में अतिक्रमण है तो तत्काल संबंधित उपजिलाधिकारी को सूचित करते हुए अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की सक्रिय एवं बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी जाए ताकि आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो सकें।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत 1 जुलाई से 31 जुलाई, 2024 के मध्य विभिन्न विभागों के माध्यम से आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार सभी कार्यक्रम एवं जागरूकता गतिविधियां सुचारु रूप से संचालित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गांवों में विशेष साफ-सफाई एवं एंटी लारवा दवाइयों के छिड़काव सहित अन्य जरूरी कदम उठाए जाएं। आशा घर-घर जाकर जनसामान्य को जागरुक करने के साथ ही साफ सफाई एवं स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करें और नोडल अधिकारी नियमित रूप से इस अभियान की मॉनीटरिंग भी करें, ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके। लोहा पट्टी एवं नानकार रानी के आयुष्मान आरोग्य केंद्र को भारत सरकार द्वारा एनक्यूएएस से प्रमाणित किया गया है। इन दोनों ग्रामों के कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर और आशाओं को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एसपी सिंह सहित समिति से संबंधित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।