गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाराबंकी : उचित दर विक्रेताओं की राशन दुकानों का किया गया निरीक्षण

दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। जिलाधिकारी बाराबंकी के निर्देश पर राशन वितरण, उचित दर विक्रेताओं की आधारभूत संरचना,राशन की दुकानों की आर्थिक व्यवहार्यता, शिकायत निवारण तन्त्र एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली मे अग्रेतर सुधारों की सम्भावनाओं की टोह लेनें हेतु आज 24 नवम्बर को आलापुर-अनवार अहमद,कुरौली-दिनेश कुमार तथा नवाबगंज नगरपालिका परिषद मे इन्दु प्रकाश निगम, अजय गुप्ता एवं राकेश कुमार अवस्थी की दुकानों पर जाकर जांच की गयी। जांच मे एक तरफ उपरोक्त निर्दिष्ट बिन्दुओ के अतिरिक्त कार्डधारकों से वितरण,मूल्य एवं मात्रा के विषय मे जानकारी प्राप्त की गयी तो दूसरी तरफ उचित दर विक्रेताओं से उनकी कठिनाईयों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की गयी।

निरीक्षण के दरम्यान श्एक राष्ट्र- एक राशन का ई-पॉस मशीन में क्रियान्वयन को भी परखा गया तथा उसमे सुधार की सम्भावनाओं की भी तलाश की गयी। पोषण की दृष्टि से महत्वपूर्ण, वितरण हेतु प्रस्तावित फोर्टिफाईड चावल भंडारण के सम्बन्ध मे कोटेदारों को सम्यक प्रशिक्षण देनें हेतु मौके पर उपस्थित जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया। जांच के समय जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. राकेश कुमार तिवारी एवं पूर्ति निरीक्षक सदर गरिमा वर्मा एवं इमरान मंजूर अपरजिलाधिकारी के साथ उपस्थित रहें।

 

Related Articles

Back to top button