सिद्धार्थनगर: किसानो के लिये सिलोस गोडाउन जरूरी-सांसद जगदंबिका पाल
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। बुद्धवार को सांसद जगदंबिका पाल ने किसानो के लिये सिलोस गोडाउन ज्यादा खेलने को लेकर प्रश्न किया। सांसद जगदंबिका पाल ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान खाद एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल से प्रश्न पूछते हुए कहा कि सरकार अभी के गोडाउन के जगह सिलोस गोडाउन कि स्थापना कर रही है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को पिछले 2 वर्षों से फ्री अनाज दे रहे है। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा की मैं मंत्री से जानना चाहता हूं कि खाद्यान्न के उत्पादन लगातार बढ़ रहा है तो क्या सरकार उत्तर प्रदेश में नये गोडाउन बनाने पर विचार कर रही है और क्या सरकार किसी नयी नीति पर भी विचार कर रही है। इस पर मंत्री उत्तर दिया। मोदी की सरकार के बाद मैं आपके स्पीकर महोदया के माध्यम से देश को बताना चाहता हूं कि सिलोस गोडाउन की व्यापक व्यवस्था पूरे देश में की जा रही है। जिससे अनाज को आराम से बड़े मात्रा में रखा जा सके। इससे अनाज को सही तरीको से वितरित किया जा सके। मैं सदन को बताना चाहता हुए कि रेल मंत्रालय, एफसीआइ सीडब्ल्यूसी और क्या अन्य सरकारी विभागों और राज्य सरकार की मदद से आज 249 सिलोस गोडाउन स्थापित किया हैं। जिसकी क्षमता 111 लाख मैट्रिक टन हैं। सांसद महोदया ने उत्तर प्रदेश के बारे में पूछा हैं। मैं बताना चाहता हूं कि बुलंदशहर शाहजहांपुर सीतापुर लखीमपुर गोंडा कुशीनगर महाराजगंज जौनपुर मिर्जापुर, रामपुर, इलाहाबाद प्रतापगढ़ आजमगढ़, सुल्तानपुर मेरठ अमेठी बलरामपुर गाजियाबाद कानपुर देहात फर्रुखाबाद, झांसी सिद्धार्थ नगर, चंदौली और उन्नाव क्षेत्रों के अनाज के लिए सिलोस गोडाउन स्थापित किया गया है। मैं उत्तर प्रदेश की जनता को धन्यवाद देता हु कि उन्होंने इतिहास बनाया है।